-
Advertisement
शख्स ने की Online दो भुजिया पैकेट्स Track करने की कोशिश, खाते से निकले 2.25 लाख
नई दिल्ली। ऑनलाइन खरीदारी और किसी कस्टमर केयर के सही नंबर को लेकर हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है साथ ही अपने खाते से जुड़ी जानकारियां भी किसी से शेयर ना करें, नहीं तो आपका भी अकाउंट साफ हो सकता है, जैसा कि इनके साथ हुआ। बोरीवली पुलिस (महाराष्ट्र) के मुताबिक, शख्स ने 22 अप्रैल को राशन का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया लेकिन उसे 400 के 2 भुजिया पैकेट नहीं मिले। बकौल पुलिस, शख्स ने सामान ट्रैक करने के लिए ऑनलाइन सर्च कर एक फर्ज़ी नंबर पर कॉल किया और अपनी बैंक डिटेल्स उसे दे दी जिसके बाद उसके (शख्स) खाते से 2.25 लाख निकल गए।
22 अप्रैल को कारोबारी ने दो पैकेट भुजिया के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था। दोनों पैकेट की 400 रुपये कीमत थी। 1 मई तक जब उसे भुजिया के पैकेट नहीं मिले तब उसने गूगल पर ग्रोसरी वेबसाइट का हेल्पलाइन नंबर तलाश किया। इसी बीच उसे साइबर ठगों की तरफ से अपलोड किया हुआ फर्जी हेल्पलाइन नंबर दिखाई दिया। साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता से अपना बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर और तीन अंकों का ATM का CVV देने को कहा। इसके अलावा साइबर ठगों ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उन्होने उसे दूसरे मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड करने को कहा। इसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता से UPI पिन नंबर और OTP पूछा। शिकायतर्काता ने UPI पिन नंबर और OTP साइबर ठगों को दे दिया। इसी बीच दो घंटे के अंदर कारोबारी के अकाउंट से साइबर ठगों ने 2.25 लाख निकाल लिए। बोरीवली पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 2 मई को FIR दर्ज करवायी है।