-
Advertisement
हिमाचल में उद्योग के निरीक्षण की एवज में 4500 रुपए रिश्वत लेते धरा प्रबंधक
सोलन। औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में गुरुवार को विजिलेंस एक उद्योग के निरीक्षण की एवज में 4500 रुपए रिश्वत के साथ निरीक्षक/प्रबंधक रंगे हाथों पकड़ा है। यह निरीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के शाखा कार्यालय सेक्टर 2 परवाणू में कार्यरत है। विजिलेंस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:किन्नौर लैंडस्लाइड के मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देगी सरकार, पीड़ितों से भी मिले सीएम
शिकायत कर्ता केतन पटेल उद्योग प्रबंधक ,सटोल केमिकल यूनिट 2 प्लाट नम्बर -42 सेक्टर एक ,परवाणू ने इस संबंध में विजिलेंस को शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए जैसे ही गुरुवार को उद्योग का निरीक्षण करने के लिए निरीक्षक राजिंद्र कुमार पहुंचे तो साथ ही विजिलेंस के भरष्टाचार एवं रोधी ब्यूरो सोलन के उप पुलिस अधीक्षक संतोष शर्मा भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। विजिलेंस की टीम ने जांच की एवज में रिश्वत के पैसे लिए निरीक्षक को धर दबोचा गया। डीएसपी विजिलेंस सोलन संतोष शर्मा ने बताया कि केतन पटेल की शिकायत पर आरोपी को 45 सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि विभाग ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है , जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page