-
Advertisement
मंड क्षेत्र को जल्द मिलेगा विशेष पैकेज, फतेहपुर में ब्यास पर बनेगा नया पुल
फतेहपुर (रविंद्र चौधरी)। मूलभूत सुविधाओं के बिना अपनी बदहाली को रो रहे पौंग बांध के मंड क्षेत्र (Mand Area Of Pong Dam) में जल्दी ही विकास के दरवाजे खुलेंगे। हिमाचल की सुक्खू सरकार जल्दी ही मंड क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज (Special Package) का ऐलान करेगी। इस बात की जानकारी राज्य के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को यहां दी। विक्रमादित्य कांगड़ा के दो दिवसीय प्रवास पर हैं।
विक्रमादित्य ने कहा कि खुद सीएम सुक्खू मंड आकर पैकेज की घोषणा करेंगे। उन्होंने ब्यास नदी (Beas River) पर एक पुल बनाने का भी ऐलान किया, जो पंजाब को फतेहपुर (Punjab Will Connect With Fatehpur) से जोड़ेगा। अभी लोग बीबीएमबी के पुल (BBMB Bridge) का इस्तेमाल करते हैं, जो रात को बंद हो जाता है। नए पुल से लोगों को रात के समय भी पंजाब आने-जाने में आसानी होगी। करीब 800 मीटर लंबाई के पुलिस की लागत 105 करोड़ रुपए आएगी।
मंड की बदहाली पर अफसरों से मांगेंगे जवाब
विक्रमादित्य ने कांगड़ा और चंबा के PWD अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि मंड क्षेत्र की बदहाली और वहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं की कमी पर अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से इस बात का जवाब मांगा जाएगा कि आखिर किन वजहों से क्षेत्र में सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मंड क्षेत्र के बेला ठाकरा के निवासियों ने हफ्तेभर पहले ही तहसीलदार फतेहपुर को बीते 4 महीने से बिजली न होने का ज्ञापन सौंपा था।
इतने में गुजारा नहीं होता साहब, कुछ नीति बनाएं
विक्रमादित्य से PWD विभाग के दिहाड़ी मल्टीटास्क वर्कर्स (Multitask Workers) ने भी मुलाकात की। उन्होंने शिकायत की कि वे बिना छुट्टी के पूरे साल दिन सड़कों, नालियों को साफ करने का काम करते हैं, जिसके ऐवज में उन्हें सिर्फ 4500 रुपए मिलते हैं। इतने पैसे में गुजारा नहीं हो पाता। इन वर्कर्स की मांग थी कि सरकार उनके लिए स्थायी नीति बनाए।
जयराम को माफ नहीं करेगी जनता
विक्रमादित्य ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पर निशाना लगाते हुए कहा कि जब राज्य सरकार केंद्र से विशेष आपदा पैकेज मांग रहीं थी तो उन्होंने साथ नहीं दिया। बाद में केंद्रीय पैकेज की राह में रोड़े अटकाए। हिमाचल के लोग जयराम ठाकुर को कभी माफ नहीं करेंगे। लोग उन्हें खुद जवाब देंगे।