-
Advertisement
हिमाचल से 80 लाख की चरस लेकर दिल्ली पहुंचा मंडी निवासी, दिल्ली पुलिस ने धरा
नई दिल्ली। हिमाचल से चरस तस्कर देश के दूसरे राज्यों में खेप पहुंचाते हैं। हालांकि पुलिस इन्हें लगातार दबोचती भी रहती है। ताजा मामले में दिल्ली में हिमाचल के मंडी जिला का रहने वाला एक युवक चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक फाइन क्वालिटी की चरस लेकर दिल्ली पहुंचा था, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए थी। इस युवक को दिल्ली की आउटर डिस्ट्रिक्ट की AATS ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में सीबीआई की दबिशः रिश्वत मामले में NHPC के मुख्य महाप्रबंधक वित्त सहित चार अरेस्ट
युवक का नाम हेमराज है जो कि मंडी जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हेमराज चरस की बड़ी खेप लेकर दिल्ली के सुल्तानपुरी पहुंचा था, लेकिन यहां एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड टीम (AATS) ने इसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि युवक फाइन क्वालिटी की चार किलो चरस लेकर दिल्ली पहुंचा था, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार एएटीएस की टीम को हिमाचल से चरस लेकर दिल्ली पहुंच रहे एक तस्कर की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और फिर इसे चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उधर, दिल्ली पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके साथ चरस की तस्करी के धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।