-
Advertisement
विजिलेंस ने पधर के एसएचओ को 15 हजार रिश्वत लेते दबोचा, केस सेटलमेंट के बदले मांगे थे पैसे
Mandi SHO Bribe:विजिलेंस टीम मंडी ने पधर के एसएचओ अशोक कुमार (SHO Ashok Kumar)को 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार ( Arrest) किया है। एसएचओ अशोक कुमार ने एक केस की सेटलमेंट (Settlement of the case)के बदले इन पैसों की मांग की थी। उन्होंने पैसे लेने के लिए शिकायतकर्ता को अपने आवास पर बुलाया था, लेकिन इसी बीच विजिलेंस ने देर रात रेड मारते हुए थाना प्रभारी को रिश्वत के पैसों के साथ धर दबोचा। आरोपी को कोर्ट ( Court)में पेश किया जाएगा।
रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ा
जानकारी के अनुसार गवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति का कोई मामला पधर थाने (Padhar police station)में चल रहा है। इसी मामले को निपटने के लिए थाना प्रभारी ने 15 हजार रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस बात की सूचना विजिलेंस को दी और फिर विजिलेंस ने पूरी तैयारी के साथ एसएचओ को रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ लिया। विजिलेंस( Vigilance)के एसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया की पद्धर थाना प्रभारी द्वारा एक केस को निपटाने के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ा गया है। नियमानुसार अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
राहुल कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group