-
Advertisement
इस महिला पुलिस अधिकारी ने लौटाया वीरता मेडल, आखिर क्या है पूरा माजरा पढ़े यहां
इम्फाल। ड्रग्स मामले में अदालत के एक आदेश के बाद मणिपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) थौनाओजम बृंदा (Thounaojam Brinda) ने अपना मुख्यमंत्री वीरता मेडल वापिस कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृंदा को मादक पदार्थों के खिलाफ राज्य सरकार की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 13 अगस्त, 2018 को देशभक्त दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुलिस पदक(CM Police Medal) से सम्मानित किया गया था।
एसपी बृंदा ने राज्य सरकार के लिए पूरे सम्मान के साथ और एनडीपीएस अदालत के फैसले का पालन करते हुए अपना मेडल लौटाने की बात रखी है। इस ड्रग्स मामले में 7 लोगों के खिलाफ आरोप लगे थे और लामफेल की एनडीपीएस कोर्ट(NDPS Court) ने एडीसी के अध्यक्ष लुखोशी जो और छह अन्य आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।
ब़ृंदा ने कहा कि अदालत ने इस मामले में जांच और अभियोजन को असंतोषजनक माना है और इसी वजह से वो अपना पदक लौटा रही हैं। पुलिस अधिकारी ने सीएम एन बीरेन सिंह(CM N Biren Singh) को लिखी चिट्ठी में साफ-साफ लिखा है कि उनके इस फैसले की वजह अदालत के आदेश है। अदालत ने ड्रग्स मामले में जांच को असंतोषजनक मानते हुए सभी आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया है।