-
Advertisement
मणिपुर के सीएम बीरेन दे सकते हैं इस्तीफा, 16 घंटे में राज्यपाल से दूसरी मुलाकात, अब तक आठ की मौ#त
Manipur CM Biren Singh May Resign : मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह (Manipur CM Biren Singh) के इस्तीफे की अटकलें (Speculation About Resignation) तेज हो गई हैं। बीरेन पिछले 16 घंटो में दो बार राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य (Governor Laxman Prasad Acharya) से मिल चुके हैं। वे आज दोपहर 12 बजे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। इससे पहले शनिवार सात सितंबर रात 8 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। इससे पहले बीरेन सिंह सीएम हाउस में सभी विधायकों (MLA) से भी मिले थे।
कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीरेन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने बीते वर्ष 20 जून को भी इस्तीफा देने की पेशकश की थी, बाद में फैसला बदल दिया गया था। मणिपुर में मई 2023 से कुकी और मैतेई समुदाय (Kuki and Meitei community in Manipur) के बीच हिंसा जारी है। बीते सात दिनों से हिंसा बढ़ गई है। इसमें 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। ऐसे में सीएम बीरेन पर राजनीतिक दबाव बढता जा रहा है।
-पंकज शर्मा