-
Advertisement
मनीष सिसोदिया का गोविंद सिंह ठाकुर पर पलटवार, एजुकेशन पर खुली बहस करने की दी सलाह
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को दिल्ली सरकार में उप सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एजुकेशन (Education) पर खुली बहस करने की चुनौती दी है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि देखकर खुशी हुई कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा पर चर्चा शुरू हुई है।
यह भी पढ़ें- पेपर लीक मामले पर चुप्पी साधकर डीजीपी क्यों छुट्टी पर गए
बता दें कि मनीष सिसोदिया के ट्वीट के बाद राज्य में सियासी पारा और गर्म हो गया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर गोविंद सिंह ठाकुर को कहा कि आप हमें हिमाचल के स्कूल दिखाइए। हम आपको दिल्ली के स्कूल दिखाएंगे। इस दौरान शिक्षा पर बहस करेंगे। इसके बाद जनता खुद तय करेगी कि किस राज्य के स्कूल और शिक्षा बेहतर है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मनीष सिसोदिया शिमला दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने यहां कई बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों से बात की। उन्होंने हैरानी जताई कि हिमाचल के सरकारी स्कूल एक-एक शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने जयराम सरकार पर शिक्षा को बर्बाद करने का आरोप लगाया। जिस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेताओं ने उन पर पलटवार किए। वहीं, अब इसके बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर के गोविंद सिंह ठाकुर को बहस करने के लिए खुली चुनौती दे दी है।