- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में शिक्षा विभाग (Education Department) ने छात्र हित में बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Govt School) में दाखिला लेने की तिथि (Admission Date) को 31 मई तक बढ़ा दिया है। प्रदेश भर में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र अब 31 मई तक सरकारी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। राहत की बात यह है कि 31 मई तक छात्रों से किसी तरह की लेट फीस नहीं ली जाएगी।
इससे पहले शिक्षा विभाग ने 7 अप्रैल तक छात्रों को दाखिला लेने की तिथि (Admission Date) निर्धारित की थी, लेकिन नौवी और 11वीं के रिजल्ट 5 अप्रैल और 18 अप्रैल को घोषित किए गए, जिसके चलते शिक्षा विभाग ने दाखिले की तिथि को 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया। इसके बाद फिर दाखिले की तिथि को सात मई तक बढ़ाया गया। अब एक बार फिर शिक्षा विभाग ने छात्र हित में फैसला लेते हुए दाखिले की तिथि को बिना लेट फीस 31 मई तक बढ़ा दिया है।
- Advertisement -