-
Advertisement
AAP को झटका: CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने आखिरकार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया से दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी। सिसोदिया पर आबकारी घोटाले में कथित तौर पर उनके जुड़ने का आरोप लगा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यलाय सुबह 11 बजे पहुंचे थे। उनसे सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है।
लोकतंत्र के लिए काला दिन!
BJP की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री @msisodia को फ़र्ज़ी Case में Arrest किया।
BJP ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 26, 2023
बता दें कि सुबह मनीष सिसोदिया जैसे ही सीबीआई मुख्यालय पहुंचे उनके समर्थक सड़कांे पर उतर आए। जिसके चलते पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा दी थी। इससे पहले वे राजघाट गए । वहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमन किया। इस दौरान खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताकर मनीष सिसोदिया भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि थोड़ा मुश्किल भरा समय है। यह झूठे आरोपों में मुझे जेल में डालेंगे। मैं जेल जाने से नहीं डरता। हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं। इनके झूठे आरोपों में जेल जाना तो छोटी सी बात है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी की अटकलों को लेकर दावा
CBI दफ़्तर जाने से पहले दिल्ली के लोगों से Deputy CM @msisodia जी का संबोधन | LIVE #ModiFearsKejriwal https://t.co/y15T703XCZ
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
पूछताछ से पहले दिल्ली केसीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की अटकलों को लेकर बड़ा दावा किया है। मनीष सिसोदिया से सीबीआई अधिकारियों की पूछताछ से पहले उनके आवास के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और जवानों को तैनात कर दिया गया है। शराब नीति मामले में आज मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ करेगी। इस मामले में आप नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से बेवजह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहती है। हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…