-
Advertisement
बहन की शादी में आई विवाहिता ने फंदा लगा कर ली आत्महत्या
बंगाणा। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में बहन की शादी में आई विवाहित महिला (Married woman) ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मामला उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की थानाकलां पंचायत के गांव क्यारा में सामने आया है। मृतक महिला की पहचान निशा देवी 30 पत्नी राज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करीब चार पांच दिन पहले निशा देवी अपने पति व बच्चों सहित बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके छपरोह खुर्द गई थी। सोमवार सुबह 4.00 बजे के करीब निशा ने अपने मायके में घर के एक कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया।
यह भी पढ़ें: पांवटा साहिब में पानी के ड्रम में डूब गया डेढ़ साल का मासूम दानिश
परिवार के सदस्यों की ओर से ढूंढने पर जब कमरे को खोला गया तो निशा फंदे पर लटक रही थी। परिजनों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। महिला का पति राजकुमार राजमिस्त्री का कार्य करता है। महिला के पति के मुताबिक आज तक उनकी किसी भी घटना को लेकर बहस या तकरार नहीं हुई है।