-
Advertisement
सियाचिन में शहीद जवान का आज सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुबाथू स्थित 14 जीटीसी के जवान बिलजंग गुरुंग(Biljung Gurung) सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गए। आज सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बिलजंग गुरुंग की शहादत से पूरी यूनिट गमगीन है। बिलजंग गुरुंग सियाचिन के ग्लेशियर(Siachen Glacier) में सेना की पोस्टों पर तैनाती के दौरान ड्यूटी करते हुए बर्फीली खाई में गिरकर शहीद (Martyr) हुए। बता दें कि सियाचिन में मौसम सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है> इसके बावजूद भारतीय सैनिक लंबे समय तक यहां डयूटी करते हैं। भारत-चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बर्फीले क्षेत्र में पेट्रोलिंग(Patrolling) के दौरान शहीद हुए 3/1 गोरखा राइफल्स(3/1 Gurkha Rifles) के नायक बिलजंग गुरुंग का पार्थिव शरीर सोमवार को सुबाथू छावनी लाया जाना था।
ये भी पढ़ें: Sirmaur में हादसाः गहरी खाई में लुढ़की Car, दो की गई जान, दो घायल
लद्दाख(Laddakh) से पार्थिव देह लेकर आ रहे हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के कारण देरी से उड़ान भरी। सोमवार शाम को शहीद का पार्थिव शरीर कसौली छावनी(Kasauli Cantonment) पहुंच पाया है, लेकिन देरी होने की वजह से सुबाथू नहीं लाया जा सका। शहीद के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परिजन, सैन्यकर्मी एवं छावनी निवासी सोमवार को दिनभर शहीद के पार्थिव शरीर का इंतजार करते रहे, लेकिन दोपहर तक नहीं पहुंच पाने के बाद यह तय किया गया कि शहीद का अंतिम संस्कार(funeral of martyr) मंगलवार को होगा।