-
Advertisement
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मारूति-होंडा टू-व्हीलर्स ने रोका उत्पादन-बंद की फैक्टरी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मारूति सुजुकी इंडिया ( Maruti Suzuki India) ने अपनी फैक्टरी को 1 से 9 मई के बीच बंद रखने का फैसला किया है। ऑटो विनिर्माता को गुरूग्राम और मानेसर( Gurugram and Manesar) स्थित दो संयंत्रों को जून में मरम्मत के लिए बंद करना था, लेकिन कोविड-19 ( COVID-19) के प्रकोप के चलते ऑक्सीजन बचाने के लिए एक माह पहले ही फैक्टरी को बंद करने का फैसला किया गया है। मारूति सुजुकी इंडिया की तरफ से कहा गया है कि कार विनिर्माण की प्रक्रिया के तहत उसके कारखानों में ऑक्सीजन ( Oxygen) की छोटी मात्रा का उपयोग किया जाता है,जबकि कलपुर्जा विनिर्माताओं द्वारा अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उपयोग होता है।
यह भी पढ़ें: आपने कभी देखा है नदी में तैरता खरगोश, ये क्यूट वीडियो आपको जरूर आएगी पसंद
कंपनी के मुताबिक मौजूदा हालात में हम मानते हैं कि सभी उपलब्ध ऑक्सीजन का इस्तेमाल जिंदगी बचाने के लिए किया जाना चाहिए। इसलिए ही मारूति सुजुकी ने अपनी फैक्टरी को रखरखाव के लिए समय से पहले बंद करने का फैसला किया है। इस दोरान सभी फैक्टरी में उत्पादन बंद रहेगा। गुजरात के लिए भी कंपनी ने ऐसा ही निर्णय लिया है। इसी बीच, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड( Honda Motorcycle & Scooter India Private Limited) ने सभी 4 प्लांटस में उत्पादन कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया है। ये निर्णय पहली मई से लागू होकर 15 मई तक लागू रहेगा। इस दौरान उत्पादन पूरी तरह से ठप रहेगा।