-
Advertisement
स्वारघाट: राह चलती महिला से नकाबपोश बदमाशों ने गहने और मोबाइल लूटे
सुभाष चंदेल/स्वारधाट। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे (Chandigarh Manali NH 205) 205 पर स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल नामक स्थान पर नकाबपोशों (Masked Men) ने घर जा रही एक महिला के कानों की बालियां, मंगलसूत्र और मोबाइल फोन (Cell Phone) छीन लिया और फरार हो गए। शनिवार देर शाम की इस घटना के बाद इलाके में खौफ का आलम है।
डडवाल की रहने वाली महिला बस से उतरकर अपने घर जा रही थी। रास्ते में पहले से ताक में बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उसे लूट लिया। बताया जाता है कि नकाबपोश बदमाशों की संख्या 2 थी, जो वारदात के बाद बाइक से स्वारघाट (Swarghat) की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलने पर स्वारघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फरार बदमाशों की धर-पकड़ के लिए नाकाबंदी (Barricading) कर दी है। रविवार सुबह फोरेंसिक टीम के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और सबूत जुटाए।