-
Advertisement
Master Saleem | Bhajan Sandhya | Chintpurni |
/
HP-1
/
Mar 31 20232 years ago
प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान आयोजित दो दिवसीय भजन संध्या के दूसरे दिन प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने माँ भगवती का गुणगान किया। दूसरी भजन संध्या में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, भजन संध्या के दौरान गायक मास्टर सलीम ने एक के बाद एक माता की भेंट गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Tags