-
Advertisement
सैम कॉन्स्टस को टक्कर मारना पड़ा भारी, विराट कोहली को मैच रेफरी ने दी ये सजा
Virat Kohli Fine: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मेलबर्न (Melbourne testmatch) में शुरू हुए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस से मैदान पर भिड़ गए थे। मैच के दौरान विराट कोहली ने सैम कॉन्स्टस (Sam konstas)को टक्कर मार दी, जिसका खामियाजा विराट को भुगतना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं। विराट कोहली ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी गलती स्वीकार कर ली है। ऐसे में रेफरी ने उनके ऊपर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना (Fine of 20 per cent of match fee)लगाया गया है। साथ ही उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया है।
10वां ओवर खत्म होने के बाद हुआ ये सब
पहले दिन का खेल खत्म होते ही विराट कोहली की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Match Referee Andy Pycroft)के सामने पेशी हुई। वहां विराट कोहली ने अपनी गलती कबूल की। इसके बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटने का आदेश सुनाया। मेलबर्न टेस्ट ( Melbourne test) के पहले दिन 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कॉन्स्टस को टक्कर मारी थी। विराट कोहली दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे और सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे। इसके बाद कोहली सीधे 19 साल के इस बल्लेबाज की तरफ चलकर आए और उन्हें कंधा मार दिया। इस घटना के बाद विराट कोहली की जमकर आलोचना हुई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का पंगा लिया हो। विराट कोहली ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही दर्शकों को अभद्र इशारा किया था, जिसके बाद उन्हें मैच रेफरी से सजा मिली थी।
पंकज शर्मा