-
Advertisement
विवाहिता की मौत पर हंगामा, आंगन में शव को जलाने पर अड़ा मायका पक्ष
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मामला डैहर के मझखेतर से सामने आया है। वहीं 32 वर्षीय विवाहिता की मौत (Married Woman Death) के बाद मायका पक्ष ने जमकर हंगामा किया। सुंदरनगर (Sundernagar) सिविल हॉस्पिटल में विवाहिता की मौत के बाद वहां की स्थिती तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान भारी संख्या में मायका पक्ष की तरफ से लोग वहां पहुंच गए। मायका पक्ष और उनके साथ आए लोग महिला के शव (Woman dead Body) को ससुराल पक्ष के घर के आंगन में जलाने की अड़ गए। मौके पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार सहित सुंदरनगर प्रशासनिक अधिकारी और क्यूआरटी जवानों का दल मौजूद रहा। इस दौरान मायका पक्ष के लोगों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। मायका पक्ष व स्थानीय महिला मंडल व ग्रामीण महिलाओं ने परिवार व पंचायत के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। यह सभी लोग शव को आंगन में जलाने की जिद कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: डबल मर्डर मामला, पुलिस की नाकामी पर ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
बताते चलें कि विवाहिता की मौत के बाद उसके पति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। करीब 3 घंटे तक चले हंगामे के बाद काफी समझाने के बाद लोगों को शांत करवाया गया। शव को पुलिस की निगरानी में डैहर स्थित श्मशानघाट ले जाया गया व दाह संस्कार पुलिस की मौजूदगी में पूरा किया गया। इस मौके पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री भी डैहर श्मशानघाट पहुंचीं व परिवार जनों से बातचीत की। उन्होंने इस मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन भी दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आश्वासन दिया।