-
Advertisement

सिरमौर में खाई में गिरी कारः कांगड़ा निवासी एमबीबीएस छात्र की मौत, साथी घायल
नाहन। नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाइवे पर हादसे में एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर है। घायल का मेडिकल कालेज नाहन में उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के 2019 बैच के छात्र शुभम ( 26 ) पुत्र जगपाल निवासी तहसील जसवां परागपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक सोहित शर्मा (22) पुत्र सुभाष चंद जिला कांगड़ा के गांव कुना, बाया कोहला, सुधानगल, तहसील ज्वालामुखी का रहने वाला बताया जा रहा है।
नाहन-कुमारहट्टी एनएच पर शनाड़ी के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय नाहन से करीब 9 किलोमीटर दूर स्थित दो सड़का के पास शनाड़ी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर गाड़ी को पीछे करते वक्त कार (एचपी 93ए-0789) करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी। इसके बाद घायल को मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया। जबकि गाड़ी में फंसे युवको को पुलिस ने देर रात तक बाहर निकाला। हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी शाह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group