- Advertisement -
बेहद सुंदर जगह है मैक्लोडगंज,तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की सीट भी कहा जाता है। धौलाधार के आंचल में बसी ये छोटी जैसी नगरी विदेशी सैलानियों की पसंदीदा जगह भी कहलाती है। यहां तिब्बती समुदाय के लोग बहुत ज्यादा संख्या में रहते हैं। सर्दियों का मौसम है तो सूर्य भी देरी से दिखने लगा है, उसी दौरान गुनगुनी धूप के बीच मैक्लोडगंज चौराहे पर चाय की चुस्कियों का मजा लेते बौद्ध भिक्षु। ये सभी यहीं पर विभिन्न बौद्व मठों में पठन-पाठन का काम करते हैं।
- Advertisement -