-
Advertisement
Live: किसान संगठनों व सरकार के बीच बैठक शुरु, #Narendra Tomar सहित तीन मंत्री मौजूद
नई दिल्ली। कृषि कानून ( Agricultural law) को लेकर विरोध कर रहे किसानों व सरकार के बीच ( Between farmers and Govt)आखिरकार वार्ता शुरु हो गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन ( Vigyan Bhawan of Delhi) में चल रही इस बैठक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व रेल मंत्री पीयूष गोयल व वाणिज्य मंत्री सोम प्रकाश भी बैठक में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें :- केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे #Punjab_CM व कई विधायक
बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि हम किसानों को जो विकल्प देने वाले हैं वह बिल्कुल उनकी मांगों पर ही आधारित है।इस बीच टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने की घोषणा की है कि आगामी 3 दिसंबर को यूपी गेट( UP Gate) पर किसान ऐतिहासिक पंचायत करेंगे। इससे पहले किसान नेता 2 बसों में किसान विज्ञान भवन पहुंचे। किसानों की मांग है कि सबसे पहले तीनों कृषि कानूनों को तत्काल हटाया जाए।एमएसपी और खरीद को संशोधन के दायरे में लाया जाए।इलेक्ट्रिसिटी अध्यादेश न लाया जाए अगर ऐसा होता होगा तो सब्सिडी कंपोनेंट में 20 फीसद की कमी आ जाएगी।पराली जलाने पर किसानों को दंड न दिया जाएतत्काल प्रभाव से किसानों पर दर्ज आपराधिक मुकदमों को हटाया जाए।
उधर दिल्ली यूपी बॉर्डर पर भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ऊर्फ रावण किसानों के प्रदर्शन में शांमिल हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानने की बजाए दमन का रास्ता अपना रही है। जब तक केंद्र सरकार अन्नदाताओं की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है तब तक वो इस आंदोलन को समर्थन देते रहेंगे।