- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व महबूबा मुफ़्ती (mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा को गुरूवार को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है इल्तिजा अपनी मां से मिलना चाहती थी, साथ ही वह अपने नाना की कब्र पर भी जाना चाहती थी। इसलिए उन्हें उनके घर में ही नजरबंद किया गया है। बता दें, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही उनकी मां महबूबा मुफ़्ती समेत कई नेताओं को नजरबंद किया गया है।
इससे पहले भी महबूबा मुफ़्ती की बेटी को सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनगर जाने की इजाजत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा की याचिका पर सुनवाई करते उन्हें उनकी मां से मिलने की इजाजत दी थी। इल्तिजा ने कहा था- ‘मुझे अपने ही घर में 5 अगस्त से 22 अगस्त तक नजरबंद कर दिया गया था। मुझे अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया था।’
- Advertisement -