-
Advertisement
पहले चाकू से पत्नी को गोद डाला, अब केस वापस लेने का बना रहे दबाव
मंडी। सदर थाना मंडी (Mandi) के तहत आने वाले कठलग गांव में बीती 4 तारीख की रात को डीने राम पुत्र उदय सिंह निवासी पंजाई ने पत्नी प्रोमिला कुमारी को चाकू से गोद डाला। इस दौरान बीच बचाव करते हुए प्रोमिला के माता-पिता को भी चोट लगी है। पुलिस ( Police) ने इस संदर्भ में धारा 307 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी डीने राम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घायल प्रोमिला कुमारी का पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में ईलाज चल रहा है और वो वहां पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
मायका पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप
प्रोमिला के मायका पक्ष का आरोप है कि डीने राम के परिजन पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचकर उन्हें डरा धमका रहे हैं और मामले को वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं। इस बात को लेकर इन्होंने आज डीसी मंडी(DC Mandi) को ज्ञापन सौंपा और न्याय व मदद की गुहार लगाई है। प्रोमिला की माता हिमा देवी और बीडीसी सदस्य सत्या देवी ने सरकार व प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। परिवार का यह भी आरोप है कि डीने राम का परिवार राजनैतिक पहुंच होने की धमकियां देकर कुछ भी करवा देने की बता कह रहा है।
शादी के बाद 15 वर्षों तक परेशान करता रहा डीने राम
हिमा देवी ने बताया कि डीने राम उनकी बेटी प्रोमिला को शादी के बाद 15 वर्षों तक परेशान करता रहा। एक महीना पहले इसकी हरकतों से तंग आकर महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी और इसी बात से गुस्साए डीने राम ने बीती 4 तारीख को घर पर आकर अपनी पत्नी को चाकू से मार दिया। अब प्रोमिला पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।
यह भी पढ़े:ब्रेकिंगः रोहड़ू में खाई में गिरा टिप्पर , तीन मजदूरों की गई जान- पांच घायल