-
Advertisement
पुरुषों को नहीं पसंद इन मामलों में दखल, अक्सर इन्हीं मामलों पर होता है झगड़ा
नई दिल्ली। महिला और पुरुष में झगड़ा होना आम बात है। जिस तरह महिलाओं (Women) को नहीं पसंद कि कोई उनकी परसनल चीजों में दखल दे वैसे ही पुरुष भी कुछ चीजों में किसी का दखल (Interference) नहीं पसंद करते हैं। ये बातें वहीं हैं जिनके कारण अक्सर घर में झगड़ा होता है। अगर आप शादीशुदा हैं झगड़े से परेशान हो चुकी हैं तो जो बातें हम आपको बताने जा रहे हैं वह आपकी जिंदगी में शान्ति लाने का काम कर सकती हैं।
अधिकतर पुरुष अपनी उम्र बढ़ने के साथ अपने आप को ज्यादा समझदार और जिम्मेदार मानने लगते हैं। उन्हें पढ़ाई खत्म करने के बाद जॉब करनी है या बिजनेस, इस बारे में वह खुद फैसला लेना पसंद करते हैं। इस मामले में उन्हें महिलाओं की तरफ से कोई भी सलाह बिल्कुल पसंद नहीं आती है।
पुरुषों को खाने-पीने का बहुत शौक होता है लेकिन वहीं सब्जियों के मामले में वह बहुत ही सिलेक्टेड होते हैं। अगर महिलाएं उन्हें क्या सब्जी खानी चाहिए और क्या नहीं खानी चाहिए का सजेशन देती हैं तो समझ जाएं कि आप पुरुषों को गुस्सा दिला रही हैं।
पुरुषों को क्रिकेट देखने में बिल्कुल रोक-टोक पसंद नहीं होता है। चाहे कोई भी मैच हो, पुरुष इसे बहुत ज्यादा इन्जॉय करते नजर आते हैं लेकिन उनका पारा तब बढ़ने लगता है जब महिलाएं इस बीच अपना सास-बहू सीरियल देखने की जिद करने लगती हैं या फिर जबरदस्ती कोई बात करने लगती हैं।
पुरुष अपने कपड़ों को लेकर बहुत चूजी और सेंसेटिव होते हैं। कुछ पसंदीदा कलर्स के टी-शर्ट्स और शर्ट्स ही उनकी अलमारी में नजर आते हैं। महिलाएं जब उन्हें नए कलर्स और नए फैशन के बारे में बताती है तो उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं आता।
पुरुष अपने परिवार को लेकर बहुत लॉयल होते हैं। अपने फैमिली को लेकर वह किसी भी तरह की निगेटिव बातें न करना और न ही सुनना पसंद करते हैं। इसलिए जब पत्नी उनके परिवार के किसी सदस्य की बुराइयां करती हैं तो पति बिना कुछ बोले वहां से निकलना ही सही समझता है।
दोस्तों को लेकर चिढ़ाना या किसी विशेष दोस्त को लेकर किसी तरह की रोक-टोक लगाना भी पुरुषों में गुस्सा भड़काने का काम करता है. तुम्हारा ये दोस्त बड़ा अजीब है, इस दोस्त से दूर रहो जैसी बातें अगर महिलाएं करती हैं तो समझ जाएं कि आप उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बनने वाली हैं.
अधिकतर पुरुषों को ड्राइविंग के समय लाइट म्यूजिक सुनने का शौक होता है लेकिन जब महिलाएं उनके साथ बैठती हैं और बेमतलब की बातों के साथ गाड़ी से छेड़छाड़ करती हैं तो पुरुषों को गुस्सा आने लगता है। इसके अलावा महिलाएं गाड़ी में बैठकर जब बात-बात पर ट्रैफिक नियम याद दिलाती रहती हैं तो पुरुषों को उनसे चिढ़ होने लगती है।
ज्यादातर पुरुष अपने लुक्स को लेकर बहुत अटेंटिव होते हैं। वो लड़कियों की तरह हमेशा सजे धजे नहीं रह सकते लेकिन महिलाओं के कुछ सवाल जैसे शेविंग क्यों नहीं कराई, नाखून बढ़े हुए क्यों हैं, बाल क्यों नहीं कटवाए, पूछकर वह उन्हें गुस्सा दिलाती हैं।