-
Advertisement
हिमाचल में कल से भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट
शिमला। हिमाचल में मौसम लगातार बदल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में कभी धूप चमक रही है तो एकाएक मौसम खराब हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल यानी सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) और अंधड़ (Storm) की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center) के अनुसार प्रदेश भर में सोमवार को भारी बारिश (Rain) होगी। वहीं ओलावृष्टि के साथ अंधड़ भी आएंगा। विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 26 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम के खराब रहने की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें:रोहतांग में गिरे बर्फ के फाहे, कोकसर में ओलावृष्टि, इस दिन से येलो अलर्ट जारी
इस दौरान लोगों से नदी नालों की ओर ना जाने को कहा गया है। हालांकि रविवार को राजधानी शिमला (Shimla) का मौसम मिला-जुला रहा। शहर में एक समय में धूप खिली रही तो वहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके अलावा शिमला के ऊपर इलाकों कुफरीए ठियोग और कोटखाई में भी बारिश दर्ज की गई है। वहीं रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा, कुंजुम दर्रा, रघुपुरगढ़, घेपन पीक, लेडी आफ केलांग, मुलकिला, नीलकंठ, मकवरे, शिकवरे आदि चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall) हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम मिला जुला ही रहा। कुल्लू और मंडी के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई है। वहीं, जिला कुल्लू में पिछले कई दिनों से अंधड़ आ रहा है। अंधड़ चलने से बागवानों को खासा नुकसान हो रहा है। वहीं सिरमौर जिला में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से एक की मौत हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…