-
Advertisement
हिमाचल: बारिश बर्फबारी को तैयार रहें लोग, अलर्ट जारी; 7 जिला में शीतलहर का अटैक
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने 19 से प्रदेश भर में 4 दिन तक मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है। विभाग की ओर से 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में शुरू हुई बर्फबारी: लाहुल, रोहतांग टनल में 3 इंच हिमपात, 5 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों को चेतावनी दी है कि वे पहाड़ी इलाकों का रूख ना करें और सतर्कता बरतें। वहीं हिमाचल में लोहड़ी पर हुई बर्फबारी (Snowfall) से बिगड़े हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं। हालांकि प्रदेश भर में लोहड़ी के बाद से मौसम साफ है, लेकिन फिर भी प्रदेश के दो एनएच सहित 117 सड़कों पर अभी भी वाहनों की आवाजाही बंद है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ है बुधवार को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा, जबकि वीरवार से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा।
लाहुल स्पीति में सबसे अधिक 84 सड़कें अभी तक बंद पड़ी हैं। नेशनल हाईवे 505 ग्राफू से लोसर व नेशनल हाईवे 03 दारचा से सरचू को आधिकारिक रूप से समर 2023 तक बंद कर दिया गया है। इसी तरह से कुल्लू जिला में भी अभी तक 18 सड़कें बहान नहीं हो पाई हैं। कुल्लू में नेशनल हाईवे 03 और 305 रोहतांग पास (Rohtang Pass) में बंद हैं। मंडी जिला में 8 सड़कों पर वाहनों के पहिये थमे हुए हैं। राजधानी शिमला (Shimla) की बात करें तो चौपाल सब डिवीजन में दो और कांगड़ा के धर्मशाला व कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद है। चंबा के पांगी सब डिवीजन में भी एक मार्ग अभी तक वाहनों के लिए बंद पड़ा है।
वहीं हिमाचल में इस समय शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेश के सात जिला इस समय कोल्ड वेव (cold wave) के अटैक से गुजर रहे हैं। इसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला शामिल हैं। इससे कई शहरों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। केलांग का न्यूनतम तापमान सबसे कम .11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। जो अगले 4 दिनों तक अपना असर दिखाएगा। इस बीच प्रदेश के मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना बनी हुई है।