- Advertisement -
पणजी। भारतीय नौसेना (Indian Navy) का मिग-29 के एयरक्राफ्ट गोवा में क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में कामयाब रहा है। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। नौसेना (Navy) ने एक बयान में कहा है कि घटना के कारणों की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat : हुनर हाट कला के प्रदर्शन के लिए बेहतरीन मंच, लोगों के सपनों को भी दे रहा पंख
गौर हो, इससे तीन माह पहले भी मिग 29 के क्रैश हुआ था। उस दौरान एयर क्राफ्ट क्रैश होकर गोवा के एक गांव में गिरा था। बताया जा रहा था कि उड़ान भरने के बाद इस एयरक्राफ्ट की टक्कर एक पक्षी से हुई थी। इस हादसे में एयरक्राफ्ट में बैठे दोनों पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ था। नौसेना ने हादसे के बाद कहा था कि मिग-29-के ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई थी।
- Advertisement -