-
Advertisement
ये कैसा व्यवस्था परिवर्तनः सौंदर्यीकरण के नाम पर ट्रकों में ठूंस कर पड़ोसी जिला को भेज दिए प्रवासी मजदूर
मंडी। हिमाचल में इन दिनों बात व्यवस्था परिवर्तन की हो रही है। सीएम सुक्खू ने शुरूआत की तो उनके वजीर भी इस काम में जुट गए। एक सीपीएस ने आदेश दिया कि शहर का सौंदर्यीकरण होना चाहिए। बस फिर क्या था सबस पहले शामत आई प्रवासियों कि इन प्रवासियों को प्रशासन ने अमानवीय तरीके से दो ट्रकों में ठूंस कर खदेड़ दिया।इन प्रवासियों की किस्मत तो देखिए… इन्होंने जब दूसरी जगह पर आशियाना बनाना चाहा तो वहां से भी उन्हें कहीं और भेज दिया… अब वो कहां गए कोई नहीं जानता। दो ट्रकों में 150 लोगों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, हाल ये था कि वाहनों में महिलाओं का सांस लेना कठिन हो रहा था और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। मामला कुल्लू और मंडी जिला से जुड़ा है।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने सौंदर्यीकरण का बनाया प्लान
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने अपने गृह जिला कुल्लू के भुंतर शहर की सूरत बदलने का मास्टर प्लान बनाया है। जिसके तहत भुंतर से मंगलवार देर शाम दो ट्रकों में भरकर लगभग 150 प्रवासियों को उनके परिवारों सहित बिना किसी प्रशासनिक आदेश के छोड़ने की कोशिश की गई। इन ट्रकों में प्रवासी महिलाएं और बच्चे इस प्रकार अमानवीय तरीके से ठूंस कर भरे हुए थे कि उसमें सांस तक लेना मुश्किल था। हैरानी की बात यह है कि प्रवासियों को रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से खदेड़ कर अन्य जिलों में भेज दिया गया।
रोपा से भी प्रवासियों के ट्रकों को आगे कर दिया रवाना
जैसे ही ये ट्रक मंडी जिला के सुंदरनगर के रोपा में प्रवासियों को उतारने के लिए रूके तो स्थानीय पुलिस को इसकी भनक लग गई। इस पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए मौके पर प्रवासियों को उन्हीं ट्रकों में बिठाकर मंडी जिला की सीमा से बाहर भेज दिया गया। ट्रक चालकों का कहना है कि प्रशासन की मौजूदगी में भूंतर से प्रवासी ट्रकों में लादे गए थे।
पुलिस के अनुसार कुल्लू जिला प्रशासन ने भेजी थी गाड़ियां
लेकिन इस मामले ने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, जिला कुल्लू प्रशासन व जिला पुलिस और अन्य विभागों के भुंतर शहर के सौंदर्यीकरण और झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाने के मास्टर प्लान की असलियत को जगजाहिर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने मंडी जिला प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।मामले की जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा प्रवासियों को गाड़ी में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया था लेकिन उन्होंने सुंदरनगर के रोपा में अवैध रूप से झोपड़ी लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें ट्रकों में फिर से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया है।
यह भी पढ़े:कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लगाएं मास्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group