- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना की गोविंद सागर झील और स्वां नदी में पिछले कुछ सालों से सैकड़ों प्रवासी पक्षियों ने गोबिंद सागर झील और स्वां नदी को अपना पसंदीदा स्थल मानते हुए यहां डेरा डालना शुरू किया है। इन दोनों स्थानों पर आजकल प्रवासी पक्षियों की लगभग 10 से 12 प्रजातियां देखने को मिल रही हैं। इनमें से गोबिंद सागर में सबसे ऊंची उड़ान भरने वाले बार हेडेड गूस भी देखने को मिला है, जबकि स्वां नदी में ब्लैक विंग स्टीम्ड सहित अन्य प्रजातियों के प्रवासी पक्षी अठखेलियां करते देखे जा रहे हैं। पहले इन प्रवासी पक्षियों का मनपसंद स्थल पाॉन्ग झील ही हुआ करता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से प्रवासी पक्षियों ने शान्तमय गोबिंद सागर और स्वां नदी को भी अपने लिए बेहतर स्थल मान रहे हैं। जहां पौंग झील में विदेशी परिंदों की रहस्यमयी मौत हो रही है, जिसको लेकर बर्वड फ्लू की भी संभावना जताई जा रही है, ऊना में वन विभाग विदेशी पक्षियों के संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने के दावे कर रहा है।
- Advertisement -