- Advertisement -
धर्मशाला। पक्षियों को देखना भला किसे अच्छा नहीं लगता। अगर आप भी पक्षियों पानी में अठखेलियां करते हुए देखना चाहते हैं तो पौंग बांध जरूर जाएं। यहां पर जो नजारा दिखेगा वो निसंदेह आपके जहन में उतर जाएगा। इन दिनों पौंग बांध में एक अलग समा बना हुआ है। यहां पर करीब 70 हजार पक्षियों ने डेरा जमाया हुआ है। इन पक्षियों में करीब 62 हजार विदेशी परिंदे भी हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या बार हैडिड गूज की है, वहीं कॉमन कूट की संख्या 13 हजार के लगभग है। इसके अतिरिक्त 7 से 8 हजार पक्षी स्थानीय है। जरा नजर डालिए इन पक्षियों
पर जो मीलों उड़ान भर कर यहां पहुंचे हैं
- Advertisement -