-
Advertisement
छावनी बोर्ड एक्ट में संशोधन के लिए Ministry of Defence ने शुरू की है प्रक्रिया, प्रपोजल वेबसाइट पर अपलोड
धर्मशाला। छावनी बोर्ड एक्ट 2006 संशोधन (Amendment in the Cantonment Board Act) के लिए रक्षा मंत्रालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए नए प्रस्ताव का प्रपोजल तैयार कर रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। नए प्रस्ताव को लेकर रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया (Local MLA Vishal Nehria) से भी आपत्ति और सुझाव मांगे हैं। विधायक को ई-मेल के माध्यम से 16 जून तक नए प्रस्ताव पर आपत्ति और सुझाव (Objections and suggestions) भेजने को कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
रक्षा मंत्रालय से मिली ई-मेल (E-mail) के बाद नैहरिया छावनी बोर्ड योल (Yol) के लोगों से सुझाव मांगना शुरू किए हैं। इस संबंध में वह आठ और नौ जून को छावनी बोर्ड योल के सात वार्डों के प्रतिनिधियों, स्थानीय संस्थाओं और सामान्य लोगों से मिलकर आपत्ति और सुझाव मांगकर इसका पूरा मसौदा तैयार कर रक्षा मंत्रालय को भेजेंगे। इसके तहत आठ जून को विधायक स्लेट गोदाम, टीका चतेहड़, योल बाजार, बनोरडू, जबकि नौ जून को टीका बणी, नरवाणा बाजार और कंटनमेंट बोर्ड योल के अधिकारियों के साथ मिलकर उनके सुझाव लेंगे।