-
Advertisement
मां ने स्कूल जाने को कहा तो नहर में कूदा नाबालिग, मौत
चंडीगढ़। मां ने जब 7 वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र (Student) को स्कूल जाने के लिए कहा तो गुस्से में उसने नहर में छलांग (Jumped in a Canal) लगा दी। दो बहना के बीच इकलौते भाई की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि स्कूल जाने को लेकर गुरुवार सुबह उसकी मां से बहस हो गई थी। मामला करनाल (Karnal) का है।
बहस होने के बाद बाद लड़का घर से साईकिल उठाकर सीधे यमुना नहर पर गया और साइकिल खड़ी करके स्कूल की वर्दी में ही नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:समरहिल हादसाः एचपीयू के प्रो शर्मा का शव बरामद, घटनास्थल से दो किमी दूर मिली बॉडी
बस, इतनी सी ही बात थी
कर्ण विहार निवासी अरमान(13) एक निजी स्कूल में 7वीं कक्षा (Class 7th Student) पढ़ता था। सुबह अरमान को उसकी मां ने स्कूल में जाने के लिए कहा। इस बात पर वह नाराज हो गया और स्कूल की वर्दी पहनकर साइकिल पर सीधे गांव शेखपुरा के पास यमुना नहर पर चला गया और वहीं पर नहर में छलांग लगा दी। जब अरमान ने नहर में छलांग लगाई तो वहां से एक निजी स्कूल की बस गुजर रही थी। बस के ड्राइवर ने अरमान को नहर मे छलांग लगाते हुए देखा और उसे बचाने की भी कोशिश की। लेकिन देखते ही देखते अरमान नहर के पानी गायब हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर ही गोताखोरों की टीम पहुंची और शव को बाहर निकाला।
विदेश में रहते हैं पिता
अरमान के पिता जोगा सिंह पिछले 7 साल से विदेश में हैं। पहले वह दुबई में थे। अब 3 साल से पुर्तगाल में काम करते हैं। घर पर अरमान, उसकी 2 बहनें व मां थी। अरमान की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।