-
Advertisement
कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा के साथ उसके भाई ने किया रेप, दोनों एक ही स्कूल के
ऊना। जिले के एक गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्ष की नाबालिग छात्रा (Minor Girl Studying Class 9) के साथ ताया के बेटे ने रेप (Raped) किया। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही शिक्षण संस्थान के स्टूडेंट (Studying In Same School) हैं। आरोपी लड़का 11वीं का छात्र है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसके रिश्ते के भाई ने उसी के घर में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। घटना के बाद, जब पीड़िता ने आरोपी को यह सब गलत होने के बारे में कहा तो उसने इन्हें सामान्य (Normal) बताते हुए उसके साथ करीब चार बार और संबंध बनाए। पीड़िता इस घटना के बाद काफी मानसिक परेशानी से गुजर रही थी। उसने अपनी बुआ को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बुआ ने पीड़िता को साथ लेकर थाने पहुंचकर शिकायत (Police Complaint) सौंपी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता के ही भाई के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।