-
Advertisement
हिमाचलः ट्यूशन से लौट रही नाबालिग को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया, कपड़े भी फाड़े
बद्दी। हिमाचल प्रदेश में आपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। खासकर महिला से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले भी रोज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का है। यहां पर ट्यूशन ( Tution)से लौट रही एक नाबालिग को अगवा कर उससे छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ( Police)ने लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
नाबालिग की मां ने महिला पुलिस थाना बद्दी( Mahila Police Station Baddi) में शिकायत दर्ज कर बताया कि उनकी बेटी नौंवी कक्षा में पढ़ती है। गत दिवस वह पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने गई थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर व उसकी सहेलियों को फोन करके पूछा। उन्होंने बताया कि वह तो सवा छह बजे के करीब चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने आस-पड़ोस व रिश्तेदारों के घरों पर भी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आखिरकार रात 9.20 बजे उनकी बेटी बदहवास हालत में घर पहुंची। बेटी ने परिजनों को बताया कि जब यह ट्यूशन से लौट रही थी तो एक सफेद रंग की गाड़ी आई।
इस गाड़ी में तीन लड़के सवार थे और उसे बाजू से पकड़ उन्होंने गाड़ी में खींच लिया। इसके बाद उसका मुंह बंदकर के तीनों उसे सुनसान जगह पर लगे गए। वहां पर दो लड़कों ने उससे छेड़छाड़ की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। लड़की के विरोध करने पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। काफी देर बाद तीनों ने लड़की को गाड़ी में लाकर पार्क के पास छोड़ दिया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। एसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि महिला पुलिस थाना में शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 363, 354बी, 323, 506 व पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है। नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच और पूछताछ की जा रही है।