-
Advertisement
सुंदरनगर से लापता छात्र का नहीं लगा सुराग, गोताखोरों ने छान मारी बीएसएल नहर
मंडी। मंडी जिला के महावीर स्कूल सुंदरनगर (mahavir school sundernagar) में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। लापता आस्तिक का स्कूल बैग (school bag) बीएसएल नहर (bsl Canal) के किनारे दयारगी में मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन दरा एनडीआरएफ ( NDRF) के माध्यम से गुरुवार को सर्च अभियान शुरू किया गया था, लेकिन पहले दिन एनडीआरएफ के गोताखोरों के हाथ खाली रहे और शुक्रवार को एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया गया, लेकिन अभी तक टीम के हाथ खाली हैं।
बता दें कि लापता आस्तिक बीते सोमवार को अपने स्कूल गया था और उसके बाद अभी तक आस्तिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, बेटे को हर जगह ढूंढने के बाद परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवा दी है और आशंका जताई है कि उनके बच्चे का किसी ने अपहरण कर लिया है। मामले में लापता नाबालिग को सीसीटीवी फुटेज में सुंदरनगर के पुराना बस स्टैंड में देखा गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मलबे में दबे सड़क निर्माण में लगे मजदूर, एक की गई जान; दो गंभीर घायल
पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा बग्गी क्षेत्र में अपने चाचा के घर में रहता है। छह दिसंबर को अपने चाचा के घर से सुंदरनगर स्कूल के लिए रवाना हुआए लेकिन उसके बाद से उनके बेटे के बारे कुछ पता नहीं चल पाया है।