-
Advertisement
हिमाचल: लापता महिला का पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
बिलासपुर। बरमाणा थाना के अंतर्गत धौणकोठी में महिला का शव (Dead Body) का पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतक महिला के परिजनों ने हत्या (Murder) की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सुभाष चंद पुत्र सीताराम गांव व डाकघर धौणकोठी तहसील सदर जिला बिलासपुर (Bilaspur) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी माता सावित्री देवी (49) करीब एक सप्ताह पहले अचानक ही लापता (Missing) हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः कालाअंब में युवती की हत्या के मामले में निजी फर्म का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
मंगलवार सुबह के समय एक महिला ने उन्हें बताया कि वह औहर की ओर घासनी में गई थी और वहां से बदबू आ रही थी। जिसके चलते उसने उसके परिजनों को बताया तो वह औहर एसीसी माइनिंग एरिया की तरफ चले गए। जब वहां पहुंचे तो वहां पर एक महिला का शव लटका हुआ देखा। जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो उसकी मां की पहचान हुई। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहींए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है