- Advertisement -
Murder : शिमला। जिले के ठियोग में एक सप्ताह से लापता युवक के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला लापता युवक के शव बरामद होने के बाद पीड़ित पिता की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस अभी अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक ठियोग के पराला के शरघाल गांव के प्रताप सिंह के मुताबिक 19 जुलाई को उनका पुत्र मोहित बेक्टा ठियोग बाजार गया था और तब से वह वापस नहीं लौटा। इस बीच, उसके एक साथ भूप राम ने बताया कि मोहित और एक अन्य युवक की कुछ लोगों के साथ महोग में लड़ाई हुई थी और इस दौरान जब ठियोग बेटे का पता करने गए थे तो महेद्र उन्हें मिला और कहा कि 19 जुलाई की रात कुछ लोगों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा।
इसके बाद से मोहित लापता था और कल मोहित का शव महोग के शिल्ला गडोल नाला से बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक नाले में मोहित के शव को मिट्टी में दबा दिया गया था, लेकिन इस बीच बारिश होने से मिट्टी बह गई और शव दिखाई दिया। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और आज उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताते हैं कि पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : तारा देवी के जंगल में बेहोश मिली गर्भवती, हालत गंभीर, आईजीएमसी में भर्ती
- Advertisement -