-
Advertisement
B.ED प्रवेश परीक्षा के फार्म में 7 तक सुधारें गलतियां, इस दिन से शुरू होंगी PG डिप्लोमा परीक्षाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड (B.Ed) के नए सत्र में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए किए गए आवेदन में गलतियों को सुधारने का मौका दिया है। विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा में बीएड के नए सत्र में होने वाली प्रवेश परीक्षा ( entrance Examination Form) के लिए करीब 230 फार्म में गलतियां पाई गई हैं। जिन्हें अभ्यर्थी एडमिशन पोर्टल (Admission Portal) पर जाकर सात सितंबर तक सुधार सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि बीएड की करीब आठ हजार सीटों के लिए 17856 ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि गलती में सुधार करना चाहते हैं, तो उनके पास सात सितंबर तक समय है।
यह भी पढ़ें: HPU: बीबीए और बीसीए में दाखिले के लिए नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, मेरिट आधार पर होगा चयन
उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी अपनी श्रेणी में परिवर्तन करना चाहता है तो वह अपना आवेदन-पत्र 100 रुपये के शुल्क के साथ सहायक कुलसचिव (प्रवेश परीक्षा) हिमाचल प्रदेश विवि, शिमला, 171005 पर भेज सकता है। शुल्क पोस्टल ऑर्डर अथवा बैक ड्राफ्ट के रूप में वित्त अधिकारी, हिमाचल प्रदेश विवि के पक्ष में देय होगा। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के अंदर उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद करके आवेदन-पत्र को फीस सहित पूर्ण नहीं किया है, ऐसे अभ्यर्थी भी सात सितंबर तक आवेदन-पत्रों को फीस सहित पूर्ण कर सकते हैं।
पीजी डिप्लोमा कोर्स परीक्षाओं का शेड्यूल
पीजीडीसीए (PGDCA) द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर और प्रथम सेमेस्टर रि-अपीयर की परीक्षाएं 25 सितंबर से 3 अक्तूबर तक चलेंगी। पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड लेबर वेलफेयर के दूसरे सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षा 25 और 28 सितंबर, प्रथम सेमेस्टर रि-अपीयर की परीक्षा 29, 30 सितंबर, पीजी डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 23, 25 सितंबर, प्रथम सेमेस्टर रि-अपीयर की परीक्षा 26, 28 और 29 सितंबर चलेगी।
डिप्लोमा इन पॉपुलेशन स्टडीज दूसरे और पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 सितंबर से 3 अक्तूबर तक होंगी। डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज, वुमन डेवलेपमेंट स्टडीज की परीक्षाएं भी 24 सितंबर से होंगी। डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट की परीक्षा 24 से 30 सितंबर तक होंगी। डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट द्वितीय सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षा 24 से 30 सितंबर तक चलेंगी। बीएचएम की परीक्षाएं 15 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेंगी।