-
Advertisement
हिमाचल का ये विधायक विशेष खिलाड़ियों का हुनर देख रह गया दंग, नवाजे विजेता
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के अणु में आयोजित पैरा एथलेटिक मीट में पहुंच कर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) के विधायक आशीष शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस पहले उन्होंने अणु में पैरा एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक आशीष शर्मा (MLA Ashish Sharma) ने कहा कि विशेष खिलाड़ियों का जज्बा और इच्छाशक्ति देखकर प्रेरित हुआ हूं। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती… इन पंक्तियों को यह खिलाड़ी चारितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेष खिलाड़ियों (Special Players) को कोई भी सुविधा की जरूरत होगी, वह हमेशा सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें:मंडी के 5 खिलाड़ी पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम
उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जीत हार एक सिक्के के दो पहलू हैं। सबसे जरूरी है प्रतियोगिता में भाग लेना। इस मौके पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया और सभी विशेष खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद विधायक ने ब्राहलडी में क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket Tournament) का शुभारंभ कर नारा में भागवत कथा में शिरकत की। विधायक शिवनगरी बालौनी में आयोजित छिंज मेले में भी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने कमेटी सदस्यों को सीजन की पहली छिंज के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विधायक ने कहा की छिंज मेले हमारी संस्कृति की पहचान है और यह आपसी तालमेल और भाईचारे को बनाए रखते हैं।