-
Advertisement
सरकारी लीज पर धर्मशाला में खड़ा Cricket Stadium नहीं आया मानवता के काम
हमीरपुर। धूमल परिवार को निशाने पर रखने के लिए बहाना ढूंढते रहने वाले कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा (Congress MLA Rajinder Rana) का कहना है कि कोरोना काल में राधा स्वामी डेरा ब्यास जैसी संस्थाओं ने मानवता की सेवा की है, लेकिन करोड़ों रुपए के तामझाम वाली हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) ने सामाजिक सरोकार नहीं निभाया। राणा ने एक बयान में कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ऐसे वक्त में सामने नहीं आई। राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धर्मशाला में लीज पर दी गई जमीन पर करोड़ों रुपए की लागत से हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन का स्टेडियम व आलीशान होटल बना है। ऐसे में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन से उम्मीद थी कि वह इसे कोविड सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए प्रदेश सरकार को पेशकश करेगी। लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस संकट की घड़ी में उदारता दिखाना ठीक नहीं समझा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में सोमवार-शुक्रवार खुलेंगी Stationery की दुकानें-ये रहेगा समय
राणा ने कहा कि मुसीबत की घड़ी में भी अगर यह स्टेडियम व हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन का होटल (HPCA Hotel) प्रदेश की जनता के काम ना सके तो फिर यह सफेद हाथी किस काम के हैं। उन्होंने कहा हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन को इस कठिन समय में प्रदेश वासियों की सेवा में लगी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की तरह अपना मानवीय पक्ष भी दिखाना चाहिए था ताकि जनता में यह मैसेज आता कि यह सबसे अमीर संस्था भी उनके साथ दिल से जुड़ी हुई है। याद रहे कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल हैं। जबकि उनके बड़े भाई अनुराग ठाकुर ने ही वर्षों तक एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए इस स्टेडियम का निर्माण करवाया था।