-
Advertisement
Budget Session: ध्वाला ने अपनी ही सरकार को घेरा, भेदभाव का आरोप
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के बजट सत्र (Budget Session) में प्रश्नकाल के दौरान ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला (Jwalamukhi MLA Ramesh Dhwala) ने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान सरकार की ‘हर घर को नल योजना’ पर कई सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ज्वालामुखी से भेदभाव हो रहा है। ध्वाला ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) को अवगत करवाया कि प्रदेश में इस योजना के तहत लोगों को व्यक्तिगत पाइपें भी बंट रही हैं।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री से मिले सीएम जयराम, छावनी क्षेत्र के लोगों की इस समस्या का मांगा समाधान
मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किसी को भी व्यक्तिगत तौर पर पाइपें नहीं बांटी गई। जुलाई 2022 तक प्रदेश में 17 लाख 626 नल लगाए जाने का लक्ष्य रखा है।एक अन्य सवाल के माध्यम से ध्वाला ने प्रदेश में आवारा पशुओं के साथ प्राइवेट गौ सदन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाई। उन्होंने पंचातीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) से पूछा कि प्राइवेट गौसदनों में कौन सा धंधा चल रहा है। जवाब में मंत्री ने कहा कि ऐसे गौ सदनों पर हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग पूरी तरह से नजरें रख रहा है। सभी गतिविधियों को ऑनलाइन रिकॉर्ड (Online Record) कर रहे हैं।