- Advertisement -
शिमला। 2022-23 का बजट (2022-23 budget) पेश करने से पहले जयराम सरकार (Jairam Goverment) ने जमीन स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। सरकार पूरे प्रदेश के विधायकों (MLA) की राय और उनकी प्राथमिकताओं का जानेगी, ताकि इस साल के बजट का सीधा लाभ जनता को हो। यह साल चुनावी ईयर भी है तो सत्ता में दोबारा काबिज होने के लिए हर जिला की प्राथमिकता और जनता की सुविधाओें और मांगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में 27 और 28 जनवरी, 2022 को वार्षिक बजट 2022-23 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठकों का आयोजन हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्मजडेल भवन (Himachal Pradesh Secretariat Armajadale Bhawan) के कांफ्रेंस हाल में किया जाएगा।
27 जनवरी, 2022 को पूर्वाहन 10:30 बजे से 1:30 बजे तक सोलन(Solan), बिलासपुर व शिमला (Shimla) तथा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक मंडी, कुल्लू (Kullu) और सिरमौर जिला के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएंगी। 28 जनवरी, 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से 1:30 बजे तक कांगड़ा (Kangra) व किन्नौर जिलों तथा अपराहन 2 से 5 बजे तक चंबा (Chamba), ऊना, हमीरपुर और लाहुल व स्पीति जिला के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में वार्षिक बजट 2022-23 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठकों में विधायकों से वर्ष 2022-23 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।
- Advertisement -