-
Advertisement
मो शम्मी नहीं होंगे टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा, खत्म हुआ करियर
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज मो शमी के नाम पर भारतीय टी 20 (T20) में विचार नहीं किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने सूचित कर दिया है। बीसीसीआई ने यह सूचना सीनियर कस्टोडियन को दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद अब तक यह खिलाड़ी टी20 के लिए नहीं खेला है। बावजूद इसके टैस्ट और वनडे खेलते रहे हैं।
यह भी पढ़ें:CWG-2022: न्यूजीलैंड के हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम के लिए फाइनल की राह आसान
एक रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्टर्स टेस्ट और वनडे में ही उनके उपयोग की प्लानिंग है। बावजूद इसके टी20 युवा प्लेयर्स को अधिमान देने की योजना है। इस संबंध में भारतीय सेलेक्शन कमेटी (Indian Selection Committee) के मेंबर ने पोर्टल संग बातचीत के दौरान बताया कि लगता है कि शमी अब युवा नहीं हो रहे हैं। इसलिए टैस्ट क्रिकेट के लिए हमें बिलकुल फ्रेश खिलाड़ी चाहिए। अब टी20 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। अब हमारा फोकस केवल युवा खिलाड़ियों पर ही है।
ऐसा स्टेटमेंट आने के बाद लगभग यह क्लीयर हो ही गया है कि शमी अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे। शमी और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एक स्थिति है। जैसे कि शिखर धवन अब केवल वनडे ही खेलते हैं, जबकि टेस्ट और टी20 के लिए वह दरकिनार हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…