-
Advertisement
नूंह में VHP के ऐलान के बाद इंटरनेट फिर बंद, बल्क SMS भी ठप
चंडीगढ़। विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान के बाद नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हरियाणा के गृह विभाग ने शनिवार दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के साथ बल्क SMS पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है।
नूंह जिला प्रशासन ने VHP और दूसरे हिंदू संगठनों को दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी है, लेकिन हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। नूंह के DC धीरेन्द्र खड़गटा ने 25 अगस्त को ही गृह विभाग को पत्र लिखकर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (Mobile Internet Services) और बल्क SMS सेवा पर बैन लगाने की सिफ़ारिश की थी।
यह भी पढ़े:राहुल गांधी बोले, चीन के जमीन हथियाने पर पीएम मोदी नहीं बोल रहे सच
हिंसा में गई थी 6 लोगों की जान
इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा (Brijmandal Yatra) के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। तब 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थी। जनजीवन सामान्य होने पर 13 अगस्त की रात 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।
यात्रा को लेकर अड़े हुए हैं हिंदू संगठन
नूंह में 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर हिंदू संगठन खुलकर मैदान में आ गए हैं। सावन के आखिरी सोमवार, 28 अगस्त को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने का ऐलान किया गया है। हालांकि जिले में तनाव और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रशासनिक सूत्र यात्रा स्थगित होने का दावा कर चुके हैं लेकिन विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इससे इनकार किया है। VHP ने कहा है कि 28 अगस्त को हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा पूरी की जाएगी।