- Advertisement -
नई दिल्ली। कृषि कानून पर चल रहे टकराव के बीच किसानों और सरकार के बीच आज होने वाली छठें दौर की वार्ता टल गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब दोनों पक्षों के बीच ये वार्ता गुरूवार को हो। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन (Farmers Protest)आज 14वें दिन में प्रवेश कर गया है,इसके चलते ही हरियाणा व उत्तर प्रदेश से लगे दिल्ली के बाॅर्डर आज भी बंद रहेंगे। बढ़ते दबाव के बीच आज होने जा रही मोदी कैबिनेट की बैठक (Modi Cabinet Meeting) में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि किसानों को भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा हो। इससे पहले मंगलवार शाम भारत बंद के बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने 13 किसान नेताओं के साथ बैठक की,लेकिन इसका कोई नतीजा सामने नहीं आ पाया।
गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में किसान नेताओं ने नए कृषि कानून से जुड़ी अपनी चिंताओं और सरकार के पक्ष पर चर्चा की। किसान नेताओं ने बैठक से बाहर आते ही बताया कि सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैए लेकिन कानून में संशोधन को तैयार है। सरकार के इसी प्रस्ताव पर चर्चा के लिए किसान संगठनों की आज सिंघु बॉर्डर पर बैठक होगीए जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति पर भी चर्चा होनी है। 40 किसान संगठनों (Farmer Organizations) की बैठक के बाद किसान इस बात का फैसला करेंगे कि सरकार के साथ आगे की वार्ता होनी है या फिर नहीं। नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े किसानों के रुख को देखते हुए इस बात की आशंका भी जाहिर की जा रही है कि सरकार और किसानों के बीच आगे बातचीत की राह मुश्किल हो सकती है। इसी बीच नए कृषि कानूनों के विरोध में आज विपक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मिलने जा रहा है।
- Advertisement -