- Advertisement -
नई दिल्ली। केन्द्रीय बजट पेश होने से पहले आयोजित की गई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार के पास संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर बचाव की मुद्रा में आने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि इसपर हमने कोई गलत काम नहीं किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार का रुख सही है। उन्होंने कहा कि सीएए पर हमने कुछ गलत नहीं किया है बल्कि हम फ्रंटफुट पर रहे हैं। ऐसे में सभी घटक दल एग्रेसिव रुख अख्तियार रखें।
उन्होंने आगे कहा कि सीएए से किसी की भी नागरिकता नहीं जा रही है। सीएए के मुद्दे पर कुछ लोग भड़काने का काम कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश के मुसलमानों का भी देश पर उतना ही हक और कर्तव्य है जितना बाकियों का है। गौरतलब है कि विपक्षी दल सीएए को भेदभावपूर्ण बताता रहा है। सहयोगी दल के नेता ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने (मोदी) कहा कि सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून पर कुछ भी गलत नहीं किया है और उसे बचाव में आने की कोई जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं ने त्रिपुरा में ब्रू जनजाति के सदस्यों के पुनर्वास एवं बोडो समझौते के लिए पीएम की सराहना की।
- Advertisement -