-
Advertisement

कुल्लू: महिला से ससुर ने की छेड़छाड़ की कोशिश, SP से मिलकर आरोपी के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई
कुल्लू। जिला की खराहल घाटी की 28 वर्षीय महिला ने ससुर पर छेड़छाड़ (Molestation) के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने सोमवार को राष्ट्रीय हिंदु युवा वाहिनी सहित एसपी कुल्लू (SP Kullu) से मुलाकात की और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय हिंदु युवा वाहिनी के सदस्यों ने भी पीड़ित महिला को जल्द इंसाफ की मांग की। वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने पीड़ित महिला व उसके परिवार के साथ आए राष्ट्रीय हिंदु युवा वाहिनी की महिलाओं को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कथित आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कोर्ट (Court) से कथित आरोपी को जमानत मिली है। इसलिए पुलिस इस मामले में साबूत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Una: महिला का यौन शोषण, रिश्तेदारों को भेजीं अश्लील तस्वीरें- मारने की भी धमकी
घटना के बारे में बताते हुए खराहल घाटी के नेऊली पंचायत की 28 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि 6 जून को उसके ससुर ने कमरे में बंद करके उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। महिला ने बताया कि उसने ससुर को दांतों से काटकर और वहां से भाग कर अपनी असमत बचाई। घटना के बारे में पति को भी बताया और पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि आज एसपी कुल्लू से मिलकर मामले में जल्द इंसाफ की मांग की गई है और आश्वासन मिला है कि जल्द मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं राष्ट्रीय हिंदु युवा वाहिनी की जिलाध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला को इंसाफ मिले इसके लिए आज एसपी कुल्लू गौरव सिंह से मुलाकात की है।