-
Advertisement
जिला परिषद के इच्छी झिकली वार्ड नंबर 9 से मोनिका देवी ने भरा नामांकन, यह होंगी प्राथमिकताएं
कांगड़ा। जिला परिषद के इच्छी झिकली वार्ड नंबर नौ से मोनिका देवी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। मोनिका चौधरी पिछली टर्म में घणा पंचायत की प्रधान रही हैं। इस दौरान उन्होंने पंचायत में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। जिला परिषद के इच्छी झिकली वार्ड में 14 पंचायतें आती हैं। ये सभी पंचायतें किसान बहुल इलाके हैं। मोनिका देवी ने बताया कि वह सडक़,बिजली, पानी जैसे मसलों के अलावा गांवों में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की पक्षधर हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में पब्लिक लाइब्रेरी बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे। कूहलों को और बेहतर बनाया जाएगा। नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इलाके में जो गांव सडक़ सुविधा से रह गए हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर मार्ग बनाए जाएंगे। गौर रहे कि मोनिका देवी मौजूदा जिला परिषद सदस्य रहे अनिल चौधरी की पत्नी हैं। अनिल चौधरी धर्मशाला मंडल बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं। अनिल चौधरी की पूरे हलके में जबरदस्त पकड़ है। मोनिका चौधरी का परिवार समाजसेवा में हमेशा अग्रणी है।