-
Advertisement
हिमाचल: 26 सितंबर तक विदा लेगा मानसून, सीजन में 19 फीसदी हुई कम बारिश
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मानसून को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है। केंद्र के मुताबिक 26 सितंबर तक मानसून (Monsoon) हिमाचल (Himachal) से विदा लेगा। वहीं, दो दिन बाद यानी 13 सितंबर से मानसून के कमजोर पड़ने की आशंका है, जबकि 17 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बिगड़ा मौसम- ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों के बारिश
19 फीसदी कम हुई बारिश
इस बार हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक 19 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। मंडी जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मंडी जिले में भी सामान्य से मात्र दो फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। 13 जून से 11 सितंबर तक प्रदेश भर में 566 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इस अवधि में सामान्य बारिश 696 मिलीमीटर को माना गया है। वहीं, शनिवार को येलो अलर्ट के बीच मनाली और लाहुल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। इधर, प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भारी बारिश ने मचाया तांडव, लोगों के घरों-दुकानों में घुसा मलबा, लाखों का नुकसान
सड़क बनी दलदल
वहीं, बारिश के चलते कई इलाकों में सेब तुड़ान भी प्रभावित हुआ। बारिश के बाद कई सड़कें दलदल बन गई। जिससे सेब को खेत से मंडियों तक पहुंचाने में बागवानों का मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात को जोगिंद्रनगर में 62, नाहन 46, कुफरी 45, जुब्बड़हट्टी 41, बरठीं 37, शिमला 35, घुमारवीं 32, कुमारसेन 31, सुजानपुर टीहरा-भुंतर 25, देहरा गोपीपुर-कसौली 24, डलहौजी 21, बिलासपुर 19, पच्छाद-सुंदरनगर 17, मनाली 15 और धर्मशाला में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group