-
Advertisement
हमीरपुर: पीलिया के 10 से ज्यादा नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश सैंपल फेल
हमीरपुर। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र सराहकड़-कोट के कुछ गांवों में पीलिया (Jaundice) के 10 से ज्यादा नए मरीज शुक्रवार को सामने आए हैं। इनमें 3 का उपचार टोनी देवी के सिविल अस्पताल में चल रहा है, जबकि कुछ मरीजों को चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 5 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस बीच, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा (Sujanpur MLA Rajendra Rana) ने दावा किया है कि स्वास्थ्य विभाग ने पीलियाग्रस्त गांवों से पानी के जितने सैंपल लिए थे, उनमें से अधिकांश फेल हुए हैं। अभी तक प्रभावित गांवों से पीलिया के 57 मरीज सामने आ चुके हैं।
फेल हुए पानी के सैंपल
जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ स्थानीय विधायक और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को प्रभावित पीलिया क्षेत्रों का दौरा किया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने पानी के जो सैंपल (Water Sample) लिए हैं, उनमें अधिकांश सैंपल फेल पाए गए हैं इसको लेकर विभाग ने आईपीएच पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर संबंधित विभागों को जानकारी भेजी है। यह जो सैंपल फेल हुए हैं, उनमें बावड़ी, तालाब, कुएं, खातरिया और वाटर टैब शामिल है।
यह भी पढ़े:हमीरपुर में पीलिया के मरीजों की संख्या 44 से ऊपर पहुंची, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
सैंपलों को क्रॉस चेक करें- राजेंद्र राणा
सर्किट हाउस में बैठक में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि करीब 7 पंचायतों में पीलिया के केस सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 57 केस सामने आए हैं। उन्होंने जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए कि वे अलग-अलग जगहों से सैंपल लेकर क्रॉस चेक करें ताकि यह साफ हो सके की पानी पूरी तरह से स्वच्छ है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग का एक सैंपल फेल पाया गया है। उधर, उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शुक्रवार सुबह जलशक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जलशक्ति विभाग को जिला की पेयजल योजनाओं में गैसियस क्लोरिनेशन की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सराहकड़-कोट क्षेत्र की पेयजल योजना के लिए 15 दिन के भीतर गैसियस क्लोरिनेशन प्रणाली की व्यवस्था करने को कहा।