-
Advertisement
कोरोना का डरावना रूप आ रहा सामने,एक दिन में 3.54 लाख से ज्यादा केस-2806 मौतें
कोरोना (Corona)का डरावना रूप सामने आ चुका है,एक ही दिन में 3,54,531 नए संक्रमित मामले (New Infected Cases)सामने आए हैं। हालत ये है कि 2806 लोगों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है। ये लगातार छठां दिन है जब नए संक्रमितों की संख्या तीन लाख से ज्यादा रही है। इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर एक करोड़ 73 लाख 4 हजार 308 पहुंच गए हैं। जबकि मृतकों की संख्या एक लाख 95 हजार 116 पर पहुंच गई है। इस महामारी (Epidemic)से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 82.6 फीसदी रह गई है।
यह भी पढ़ें:Corona in India: तबाही का मंजर-2761 मौतें-3.50 लाख नए केस
कोरोना के हालत ये हैं कि इस वायरस ने पूरे कानपुर (Kanpur)शहर को चपेट में लिया है। ऑक्सीजन (Oxygen)की कमी के चलते लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हालत ये हो गई है कि जिंदा रहते हुए ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है तो मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए भी टोकन की लाइन में लगना पड़ रहा है। शहर के श्मशान घाट पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। हालत ये है कि कानपुर शहर में 24 घंटे श्मशान (Crematorium) की आग धधक रही है। कोरोना वायरस ने सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार की परंपराओं को भी बदला है। चारों तरफ चिताओं से उठती लपटें और धुएं के अलावा कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली से लौटे व्यक्ति की लापरवाही पड़ी भारी, पहले मां को खोया और अब गांव खतरे में
दिल्ली (Delhi)में कोरोना की मार से हालात ये हो गए हैं कि श्मशान फुल होने के चलते पार्क में अंतिम संस्कार हो रहे हैं। श्मशान घाटों पर शव जलाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है। दिल्ली में तीनों नगर निगम के 9 क्षेत्रों में 21 श्मशान घाट और कब्रिस्तान हैं,लेकिन लगातार बढ़ती मौतों के कारण हर जगह वेटिंग चल रही है। सराय काले खां के हरे-भरे पार्क में शवों का (Dead Bodies) अंतिम संस्कार हो रहा है,जहां लोग टहलने व हवा खाने आते थे।